बाइक और स्कूटी की टक्कर मे बाइक सवार की मौत

0
382

जयपुर। विश्वकर्मा रोड नम्बर 14 पर बाइक और स्कूटी में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि हादसे में स्कूटी सवार दम्पती घायल हो गए। हादसे की जांच दुर्घटना थाना पश्चिम कर रही है।

पुलिस के अनुसार शुक्रवार रात करीब सवा नौ बजे बाइक और स्कूटी में टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार 49 वर्षीय महेंद्र पुत्र अमीलाल निवासी राजगढ़ चूरू और स्कूटी सवार दम्पती घायल हो गए। सूचना पर मौकेपर पहुंचकर पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उपचार के दौरान महेंद्र की मौत हो गई। वहीं हादसे में घायल महिला को छुट्टी दे दी गई, जबकि उसके पति का उपचार जारी है।

जांच अधिकारी हैडकांस्टेबल भरत सिंह ने बताया कि हादसा तेज रफ्तार की वजह से हुआ है। मृतक महेंद्र एक ट्रांसपोर्ट कम्पनी में काम करता था। हादसे के दौरान वह अपने घर जा रहा था। इसी दौरान यह हादसा हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here