बाइक सवार बदमाश ने छीना महिला का पर्स

0
493

जयपुर। झोटवाड़ा थाना इलाके में बाइक सवार बदमाश एक महिला से पर्स छीनकर ले गए। महिला शॉपिंग के लिए देवर के साथ पैदल मार्केट जा रही थी। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। एएसआई राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि सरस्वती नगर एयरपोर्ट निवासी 32 वर्षीय ज्योति शर्मा अपने जेवर से साथ खरीददारी करने जा रही थी। इसी दौरान बाइक सवार बदमाश आया और उसके हाथ से पर्स छीनकर ले गए।

पीडिता अपनी ननद की शादी में निवारू रोड आई थी। 29 जनवरी को दोपहर देवर के साथ निवारू रोड पर मार्केट में शॉपिंग करने जा रही थी। शांति स्कूल के सामने पहुंचने पर पीछे से आए बाइक सवार बदमाश ने अचानक पर्स पर झपट्टा मारा। टाइट पर्स पकड़ा होने के कारण बदमाश ने तेजी से झटका मारा और उसे रोड पर गिराकर चोटिल कर दिया और उसका पर्स छीन लिया।


महिला ने बताया कि देवर और महिला के शोर मचाकर पीछा करने पर लुटेरा तेजी से बाइक लेकर फरार हो गए। घायल ज्योति का नजदीक के प्राइवेट हॉस्पिटल में प्राथमिक इलाज करवाया गया। ज्योति के पैर-हाथ में कई जगह चोट आई है। लूटे गए पर्स में सोने की 2 अंगूठी, चांदी की 4 अंगूठी, करीब 60 हजार रुपए और मोबाइल रखा था।पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाश को ढूंढ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here