जयपुर। शिप्रापथ थाना इलाके में दीवार कूदकर आए बदमाश ने सहेलियों के साथ पार्क बैठी महिला के गले से सोने की चेन तोड कर बाइक सवार साथी के साथ लूट की वारदात कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और वारदातस्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगालने के साथ बाइक सवार लुटेरों की तलाश कर रही है।
पुलिस ने बताया कि मानसरोवर के एसएफएस निवासी विजय बन्ना ने मामला दर्ज करवाया है कि एसएफएस के पास सेक्टर-5 में पृथ्वीराज उद्यान है, जहां शाम को उसकी मां अपनी सहेलियों के साथ बैंच पर बैठी थी। इस दौरान आपस में बातचीत करते समय बाइक सवार दो लड़के पार्क के पास घूमने लगे। पार्क की दीवार कूदकर एक लड़का अंदर आया। ग्रुप में बैठकर बातचीत करते समय उसकी मां के गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन तोड़ ली।
शोर मचाने पर वह दीवार कूदकर पार्क के बाहर बाइक लेकर खड़े साथी के साथ फरार हो गया। चेन स्नेचिंग की सूचना पर पुलिस सूचना पर पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश कर रही है।