जयपुर। हरमाड़ा थाना पुलिस कस्टडी से जब्त बाइक के चोरी होने का मामला सामने आया है। रिलीज ऑर्डर लेकर पहुंचने पर जब्त बाइक गायब मिलने पर चोरी का पता चला। ड्रिंक एंड ड्राइव केस में हरमाड़ा थाना पुलिस ने बाइक को जब्त किया था। जब्त बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज पुलिस ने तलाश शुरू कर दी थी।
जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल चौथमल ने बताया कि अम्बेडकर नगर उदयपुरिया निवासी कालूराम की जब्त बाइक पुलिस कस्टडी से चोरी हो गई। 6 मार्च 2023 को ड्रिंक एंड ड्राइव केस में हरमाड़ा थाना पुलिस ने बाइक जब्त की थी। जब्त बाइक को हरमाड़ा थाने से करीब दो सौ मीटर दूर हेड पोस्ट पर पुलिस कस्टडी में खड़ा किया गया था। हेड पोस्ट में घुसकर बदमाश जब्तशुदा बाइक चोरी कर ले गया।
10 जुलाई 2024 को कोर्ट से बाइक के रिलीज ऑर्डर लेकर बाइक ऑनर कालूराम हरमाड़ा थाने पहुंचा। थाने से बाइक की चाबी लेकर हेड पोस्ट पहुंचने पर बाइक गायब मिली। पुलिस कस्टडी से जब्त बाइक चोरी का पता चलने पर वहां तैनात पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में बाइक को तलाशा, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पडताल में जुटी है।




















