जयपुर। शहर में बाइकर्स गैंग सक्रिय है। इस पर पुलिस लगाम नहीं लगा पा रही है। बदमाशों ने एक के बाद एक कर चार लोगों को अपना शिकार बनाया है। सभी मामलों में पुलिस घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। मोबाइल छीनने की सभी घटना 7 फरवरी की है। इन घटनाओं को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे के बीच अंजाम दिया गया है। पुलिस के अनुसार आनंदपुरी आदर्श नगर निवासी निशा ने मोतीडूंगरी थाने में मामला दर्ज करवाया कि वह बाजार जा रही थी मोती डूंगरी रोड पर पीछे से बाइक सवार युवक आया और उसके हाथ से मोबाइल छीनकर ले गए। इस अप्रत्याशित घटना में पीडिता कुछ समझ पाती तब तक बदमाश तेज गति से बाइक चलाते हुए गलियों में ओझल हो गए।
शास्त्रीनगर निवासी सत्येंद्र सिंह ने एसएमएस थाने में मामला दर्ज करवाया कि वह जेके लोन अस्पताल आया था। पार्किंग में बाइक खड़ी कर गेट से बाहर निकला ही था कि एक बाइक सवार आया और उसके हाथ से मोबाइल छीनकर चलता बना। राजा पार्क निवासी सनोज सिंह ने मामला दर्ज करवाया कि वह होटल रमाडा में कुक है। वह होटल काम पर जा रहा था परमानी सर्किल पर पीछे से बाइक सवार बदमाश आया और उसका मोबाइल छीनकर ले गया। पीडित ने गाडी मॉडल और उसके नंबर पुलिस को नोट कराया है। जालूपुरा निवासी शाहरुख खान ने संजय सर्किल थाने में मामला दर्ज करवाया कि वह संजय सर्किल पर खड़ा था इसी दौरान पीछे से बाइक सवार बदमाश आया औरउसके हाथ से मोबाइल छीनकर ले गया।
लॉक सही करने के बहाने चुराए जेवरात
ज्योति नगर थाना इलाके में लॉक सही करने के बहाने दो बदमाशों ने अलमारी से सोने-चांदी के जेवरात पार कर लिए। पुलिस के अनुसार इमली फाटक निवासी वीरेंद्र सिंह ने मामला दर्ज करवाया कि 2 फरवरी को साइकिल सवार दो युवक लॉक सही करने की आवाज लगाते हुए जा रहे थे। उन्हें लॉक सही करने के लिए बुलाया। एक की उम्र 22 तो दूसरे की 34 साल के लगभग थी। दोनों सरदार के वेश में थे। दोनों को अलमारी का लॉक सही करने को लगा दिया। लॉक सही कर दोनों चले गए। इसके दो दिन बाद जब उसने अलमारी में अपने जेवरात संभाले तो वे नहीं मिले। इस पर पीडित ने पुलिस की शरण ली।