जयपुर। राजधानी जयपुर में बाइकर्स गैंग ने आतंक मचा रखा है। पुलिस इस गैंग पर लगाम लगाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। एक के बाद एक कर बाइर्क्स गैंग ने पांच लोगों को लूटा है। इन घटनाओं में पुलिस के पास सीसीटीवी फुटेज भी है,लेकिन फिर भी बदमाश पुलिस की पकड़ से दूर है।
पुलिस के अनुसार नंदपुरी जगतपुरा निवासी रविंद्र सिंह ने मामला जवाहर सर्किल थाने में मामला दर्ज करवाया कि वह बाजार जा रहा था। एक अस्पताल के पास पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए और उसके हाथ से मोबाइल छीनकर ले गए। यह घटना 6 मार्च की रात 10 बजे की है।
दूसरे मामले में जगतपुरा निवासी पुरुषोत्तम धाकड़ ने एयपोर्ट थाने में मामला दर्ज करवाया कि जगतपुरा कच्ची में 6 मार्च की रात करीब साढ़े आठ बजे वह किसी काम से गया था। इसी दौरान पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए और उससे मोबाइल छीनकर ले गए।
तीसरी घटना में जगतपुरा निवासी बाबू लाल ने एयपोर्ट थाने में मामला दर्ज करवाया कि वह किसी काम से जगतपुरा कच्ची बस्ती गया था। 6 मार्च की रात करीब साढ़े 9 बजे पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए और उससे मोबाइल और 10 हजार रुपए छीनकर ले गए।
चौथी घटना में बजाज नगर थाना इलाके में महावीर नगर निवासी सुरेश कुमावत से मिलाप नगर में बाइक सवार दो बदमाश मोबाइल छीनकर ले गए। यह घटना भी 6 मार्च की रात साढ़े 9 बजे की है।
पांचवी घटना में खोह नागोरिया थाना इलाके में हीरावाला कानोता निवासी दौतलसिंह ने मामला दर्ज करवाया कि वह बाजार से घर जारहा था। तिलक अस्पताल के पास 7 मार्च को बाइक सवार एक बदमाश उसके हाथ पर झपट्टा मार कर मोबाइल छीनकर ले गए।