जयपुर। सदर थाना इलाके में खरीदारी के बहाने आए युवक ने दुकानदार का ध्यान बंटाकर चालीस ग्राम सोने के जेवरात पार कर लिए। घटना के सम्बंध में दुकानदार ने मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार शांति नगर हसनपुरा निवासी मदन मोहन मेहता ने मामला दर्ज करवाया कि वह शांति नगर में ज्वेलरी की दुकान करता है। उसके पास एक युवक खरीदारी करने आया।
युवक ने उसे कान की बाली और सोन की अंगूठी दिखाने को कहा। दिखाने के दौरान आरोपी ने उसकी दुकान से सोने की बाली का एक पैकेट पार कर लिया। इस पैकेट का वजन करीब चालीस ग्राम था। चोरी गए सोने की कीमत करीब दो लाख साठ हजार रुपए से ज्यादा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।