जैविक वन में पक्षियों के लिए लगाए परिंडे

बेजुबान पक्षियों के लिए चुग्गा और पानी रखने के लिए परिंडा अभियान रफ्तार पकड़ रहा है। टोंक रोड सांगानेर स्थित श्री पिंजरापोल गौशाला में जैविक वन औषधीय पार्क में जैन इंजीनियर्स सोसाइटी जयपुर चैप्टर नॉर्थ के सदस्यों ने परिंडे लगाए।  

0
360

जयपुर। बेजुबान पक्षियों के लिए चुग्गा और पानी रखने के लिए परिंडा अभियान रफ्तार पकड़ रहा है। टोंक रोड सांगानेर स्थित श्री पिंजरापोल गौशाला में जैविक वन औषधीय पार्क में जैन इंजीनियर्स सोसाइटी जयपुर चैप्टर नॉर्थ के सदस्यों ने परिंडे लगाए।  

अखिल भारतीय गौशाला सहयोग परिषद् के संयोजक डॉ. अतुल गुप्ता ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि आज मनुष्य प्राकृतिक और जैविक जीवन शैली को भूलकर आधुनिकता की ओर भाग रहा है। अगर हम लोग समय रहते वापस नहीं लौटे तो समय से पहले असाध्य रोगों के जाल में फंस जाएंगे। जैन इंजीनियर्स सोसाइटी के सभी सदस्यों ने जैविक और गौ आधारित उत्पादों को अपनाने का संकल्प लिया।

सदस्यों ने जैविक वन औषधीय पार्क में स्थित 300 से अधिक मौजूद दुर्लभ औषधीय पादपों का भ्रमण किया तथा गौ आधारित उत्पादों के बारे में भी जानकारी हासिल की। इस अवसर पर जैन इंजीनियर्स सोसाइटी से आर के जैन, अलका जैन, के सी जैन, राजुल अग्रवाल, अभिषेक जैन, अजित कुमार, निशा शर्मा, अंशुल, सोनिया जैन, विवेक, मनीष, नन्द किशोर जैन, आर डी शर्मा आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here