पेड़ों पर परिंडे लगाए गए

0
280
birds planted on trees
birds planted on trees

जयपुर। रेज आशा की एक किरण संस्था द्वारा इस बार ग्रीष्मावकाश का सदुपयोग करते हुए पक्षियों के लिए परिंदा तैयार कर बाल कल्याण समिति को प्रदान किए गए बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष शीला सैनी द्वारा पेड़ों पर परिंडे लगाए गए । इस कार्य में बाल कल्याण समिति के सभी सदस्य रामनिवास सैनी ए शांति भटनागरए शिमला कुमावत अनिल चौधरी सचिव मौजूद रहे।

जिससे पक्षियों को भी इस गर्मी में अपना भोजन और पानी मिलेगा । संस्था बच्चों के लिए कार्य कर रही हैं। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष शीला सैनी ने बताया कि बच्चों ने पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए बहुत ही सराहनीय प्रयास किया है और यह बेजुबान पक्षियों के लिए एक अनूठी पहल है। सभी लोगों को कुछ इस तरह के कार्य में आगे आना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here