भाजपा विधायक दल की बैठक मंगलवार को: सभी नव-निर्वाचित विधायकों को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी की ओर से भेजा बुलावा

0
367

जयपुर। भाजपा विधायक दल की बैठक मंगलवार शाम चार बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में बुलाई गई है। दोपहर डेढ़ बजे से भाजपा के सभी नवनिर्वाचित विधायकों का रजिस्ट्रेशन प्रारंभ होगा।  भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं विधायक भजनलाल शर्मा ने कहा कि सभी नवनिर्वाचित विधायकों को अनिवार्य रूप से विधायक दल की बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं।

साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सह-पर्यवेक्षक भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पाण्डेय और राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावडे विधायक दल की बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here