जयपुर। मुरलीपुरा थाना इलाके में भाजपा मंडल अध्यक्ष की स्कूल पर अज्ञात नकबजनों ने निशाना साधते हुए अलमारी में रखी लाखों रुपए की नकदी लेकर फरार हो गया। सोमवार सुबह विकास नगर में वंदना बाल भारती के स्टाफ ने स्कूल के मेन गेट का ताला टूटा देख स्कूल संचालक जयंत कुमावत को मामले की जानकारी दी।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल टीम ने घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात नकबजन के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी।
स्कूल संचालक जयंत कुमावत ने पुलिस को बताया कि रविवार देर रात अज्ञात नकबजन स्कूल के मैन गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसा और अलमारी में रखे 4 चार लाख रुपए लेकर फरार हो गया। इसके साथ ही पास ही स्थित मंडल कार्यालय के ऑफिस से भी कुछ कीमती सामान चोरी कर ले गया है।
चोरी की सूचना पर मुरलीपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से सबूत जुटाए। पुलिस फुटेज में कैद हुए चोर की तलाश में जुटी है।




















