जयपुर सेंट्रल जेल के बेडरूम और बैरक में फिर मिले दो मोबाइल फोन

0
162

जयपुर। केंद्रीय कारागार में मोबाइल फोन मिलने का सिलसिला जारी है। जेल प्रशासन ने कई बार औचक निरीक्षण किए ,ताकी की सलाखों के पीछे बैठे हार्डकोर अपराधी किसी वारदात को अंजाम नहीं दे सकें। इसके बाद भी जेल परिसर में मोबाइल फोन मिलना अब आम बात होती नजर आ रहीं है।

जेल प्रशासन ने रविवार को औचक निरीक्षण में बाथरूम और बैरक से दो मोबाइल फोन बरामद किए है। जिसके बाद जेल प्रशासन ने अज्ञात के खिलाफ लालकोठी थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर सिम नंबर और मोबाइल फोन के ईएमआई नंबरों के आधार पर जांच शुरु कर दी है।

थानाधिकारी प्रकाश राम विश्नोई ने बताया कि जेल परिसर में मोबाइल फोन को लेकर आए दिन औचक निरीक्षण किया जा रहा है। रविवार शाम 7 बजे गश्त के दौरान वार्ड नंबर-7 के बाथरूम में एक मोबाइल लावारिस हालत में मिला। आगे की कार्रवाई में वार्ड नंबर-9 के बैरक नंबर-4 के पीछे एक और मोबाइल बरामद किया गया ।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here