भाजपा की डबल इंजन की सरकार सिर्फ धुआं फेंक रही है: पायलट

0
82

टोंक। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं टोंक विधायक सचिन पायलट ने सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार सिर्फ धुआं फेंक रही हैं।

भाजपा के पिछले डेढ़ साल के कार्यकाल से लग रहा है पिछली कांग्रेस सरकार में किये गये कार्यों की देखरेख भी वर्तमान भाजपा सरकार ठीक तरीके से नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार का पूरा ध्यान अपनी कुर्सी बचाने के लिए दिल्ली के आकाओं को खुश करने में लगा हुआ है। अफसर हावी हो गये हैं, सरकार में बैठे लोगों के खुद के काम नहीं हो रहे है।

भारत-पाकिस्तान सीजफायर के सवाल पर पायलट ने कहा कि सीजफायर के कुछ घण्टों बाद पाकिस्तान द्वारा इसका उल्लंघन किया गया। केन्द्र सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि जो अपनी विश्वसनीयता खो चुका है, जिसका कोई भरोसा नहीं, उसके साथ किन शर्तो पर सीजफायर का समझौता किया गया।

उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में भारत पाकिस्तान की एक समान तुलना करने की जो कवायत चल रही है, यह बहुत ही चिंता का विषय है। हिन्दुस्तान की अर्थव्यवस्था, पाकिस्तान से लगभगग 11 गुना अधिक है। पाकिस्तान में लोकतंत्र लगभग खत्म हो चुका है। ऐसे में हिन्दुस्तान-पाकिस्तान को एक ही नजर से देखा जाना उचित नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here