जयपुर। प्रताप नगर थाना इलाके में एक युवती को ब्लैकमेल कर पांच लाख रुपए की डिमांड करने का मामला सामने आया है। पीडिता का आरोप है कि ऐप के जरिए युवती से दोस्ती कर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया। विरोध कर मना करने पर उसकी फोटोज को एडिट कर वायरल करने की धमकी दी। इस संबंध में पीड़िता ने थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपित युवक की तलाष में जुटी है।
थानाधिकारी जहीर अब्बास ने बताया कि प्रताप नगर निवासी 25 वर्षीय युवती ने मामला दर्ज करवाया है कि मई-2023 में टेंगो ऐप के जरिए उसकी जान-पहचान कार्तिक त्यागी नाम के युवक से हुई थी। बातचीत के दौरान उसने खुद को रुड़की का रहने वाला बताया और एक मल्टीनेशनल कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर काम करना बताया। मोबाइल नंबर एक्सचेंज के बाद दोनों की बातचीत होने लगी। झूठे प्यार के जाल में फंसा कर शादी करने का ऑफर दिया। शादी करने की सहमति जताने पर मिलने का दबाव बनाने लगा।
पीडिता आरोप है कि कार्तिक ने उसको मिलने के लिए हरिद्वार आने का कहा। शादी से पहले होटल में रुक कर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला। मना करने पर उसकी फोटो को एडिट कर वायरल करने की धमकी दी। बदनामी को लेकर हाथा-जोड़ी करने पर पांच लाख रुपये की डिमांड रखी। ब्लैकमेलर से परेशान होकर पीड़िता ने थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर मोबाइल नंबरों के आधार पर तलाश कर रही है।




















