ब्लॉक प्रोग्राम ऑफिसर दस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

0
385
Block program officer arrested taking bribe of ten thousand rupees
Block program officer arrested taking bribe of ten thousand rupees

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की श्रीगंगानगर टीम ने मंगलवार को अनूपगढ़ में कार्रवाई करते हुये कार्यालय ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी घड़साना जिला अनूपगढ़ ब्लॉक प्रोग्राम ऑफिसर अजय कुमार को परिवादी से दस हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी की श्रीगंगानगर टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि एएनएम के पद पर संविदा के अनुबंध का बढ़ाने और ड्यूटी ज्वाईन कराने की एवज में कार्यालय ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी घड़साना जिला अनूपगढ़ ब्लॉक प्रोग्राम ऑफिसर अजय कुमार अठारह हजार रूपये की रिश्वत राशि की मांग कर रहा है।

एसीबी की श्रीगंगानगर टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन कुमार मीणा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुये आरोपित ब्लॉक प्रोग्राम ऑफिसर अजय कुमार को दस हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि आरोपी ब्लॉक प्रोग्राम ऑफिसर अजय कुमार द्वारा शिकायत के सत्यापन के दौरान भी परिवादी से आठ हजार रुपये की रिश्वत के रूप में वसूल चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here