July 27, 2024, 6:58 am
spot_imgspot_img

बीएनआई बिज एक्सपो आज से: एक छत के नीचे इक्ट्ठा होंगे देश-विदेश के नामी उद्यमी

जयपुर। देश के नामचीन उद्योगपति, 1200 से अधिक बिजनेस एक्सपर्ट्स और 150 से ज्यादा सर्विस स्टॉल्स। मौका है बिजनेस नेटवर्क इंटरनेशनल की ओर से आयोजित बीएनआई बिज एक्सपो-2024 का, जिसका आयोजन झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आज शुक्रवार से शुरू होगा। 50 से अधिक बड़े कॉरपोरेट घराने, एमएसएमई, सरकारी संगठन, प्रोफेशनल, ट्रेड और इंडस्ट्रियल एसोसिएशन एक्सपो का हिस्सा बनने वाली है। 15 से 17 मार्च तक चलने वाले तीन दिवसीय एक्सपो का उद्घाटन नगरीय विकास एवं स्वायत शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा करेंगे। एक्सपो में बिजनेस प्रोफेशनल्स अपने बिजनेस और सर्विस से जुड़ी जानकारी साझा करेंगे। एंटरप्रिन्योर को यहां सीखने के लिए बहुत कुछ मिलने वाला है।

बीएनआई बिज एक्सपो में मार्केटिंग, इंफ्रा-इंटीरियर, हेल्थ-वेलनेस, वेडिंग-इवेंट, कंस्ट्रक्शन, वास्तु-ज्योतिष, हैंडीक्राफ्ट, आईटी, पीआर, फाइनेंस-इन्वेस्टमेंट, ट्रेवल-टूरिज्म, होटल-हॉस्पिटैलिटी, मैन्युफैक्चरर-एक्सपोर्ट, ज्वैलरी-फैशन, इंडस्ट्रियल सॉल्यूशन समेत बिजनेस सेक्टर से जुड़ी 150 स्टॉल्स देखने को मिलेगी।

बीएनआई जयपुर के एक्सिक्यूटिव डायरेक्टर अक्षय गोयल के अनुसार, बिज एक्सपो अपने तरह का एक खास इवेंट है, जो अलग-अलग तरह के बिजनेस को एक प्लेटफार्म प्रदान करता है। बिज एक्सपो मल्टी बिजनेस कैटगरी शो है, इसका उद्देश्य बिजनेस नेटवर्क एवं बिजनेस प्रमोशन हैं। एक्सपो व्यापारी वर्ग के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जुड़ने के लिए बड़ा मौका है।

बिज एक्सपो में ये होंगे शामिल

बीएनआई एरिया डायरेक्टर नीलम मित्तल ने बताया कि बिज एक्सपो में हवामहल से विधायक बालमुकंद आचार्य, जयपुर नगर निगम ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर, महापौर हैरिटेज मुनेश गुर्जर, विधायक आदर्श नगर रफीक खान, लो एंड ऑर्डर के आईजी अनिल टांक, राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रेसिडेंट के.एल.जैन, प्रिंसिपल कॉमर्शियल जीएसटी के चेतन जैन, मोजिका ग्रुप की डायरेक्टर कनिका, त्रिमूर्ति ग्रुप के डायरेक्टर अभिषेक मिश्रा, अक्षत ग्रुप बिल्डर्स एंड डवलपर्स के डायरेक्टर सुनील जैन, अनुकंपा ग्रुप के रामगोपाल गुप्ता एवं प्रशांत गुप्ता, सहित अन्य कई गणमान्यजन शामिल होंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles