जयपुर। वेदांता फाउंडेशन और बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के संयुक्त तत्वाधान में बियानी कॉलेज कैंपस में ‘युवा रोजगार मेला’ का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं को इंटर्नशिप के साथ-साथ प्रत्यक्ष प्लेसमेंट के अवसर प्रदान करना है। इस प्लेसमेंट ड्राइव में सिलेक्टेड स्टूडेंट्स को ढाई से सात लाख रुपए तक का वार्षिक पैकेज दिया जाएगा।
इस अवसर पर देश की 35 प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा साक्षात्कार लिए गये जिनमें से प्रमुख है; विप्रो, इन्फोसिस, फोर्टिस, एचडीबी फाइनेंस, एक्सिस बैंक, एसबीआई लाइफ, जूडिया, लोकमत, एम बी सॉन्स ज्वैलर्स, पुनो, हयात, एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज, टेलीपरफॉर्मेंस, द मुथूट ग्रुप, प्लेनेट पीसीआई इंफोटेक लिमिटेड, ट्रेंट लिमिटेड, वाउ मोमो और मैरियट सहित कई नामी एवं प्रतिष्ठित कंपनियां इस जॉब फेयर का हिस्सा रहीं और योग्य विद्यार्थियों को नौकरी के अवसर प्रदान किए। वेदांता फाउंडेशन द्वारा इस वर्ष देशभर में विभिन्न स्थानों पर इस तरह के रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा जिसमें 7000 से अधिक नौकरियां दी जाएँगी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान उच्च न्यायालय के रिटायर्ड जज जे.के. रांका रहे। कार्यक्रम के दौरान बियानी ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के एकेडमिक डायरेक्टर डॉ संजय बियानी, बियानी ग्रुप ऑफ़ कॉलेज के चेयरमैन राजीव बियानी, वेदांता पीजी गर्ल्स कॉलेज, रींगस की प्राचार्या प्रो डॉ शुभा शर्मा, वेदांता फाउंडेशन की नेशनल कॉर्डिनेटर और एडमिनिस्ट्रेशन हेड सुजाता ज्ञान, वेदांता फाउंडेशन के स्किलिंग हेड ताहेर वोहरा आदि गणमान्य उपस्थित रहे।
रोजगार मेले के अवसर पर राजस्थान उच्च न्यायालय के रिटायर्ड जज जेके रांका ने कहा, बेरोज़गारी जैसे अभिशाप को दूर करने के लिए वेदांता फाउंडेशन का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है, क्योंकि ऐसे रोजगार मेले युवाओं को सीधे नौकरी के अवसर उपलब्ध कराते हैं और उन्हें कौशल विकास के साथ रोजगार की दिशा में मार्गदर्शन भी प्रदान करते हैं। रोजगार मेले न केवल रोजगार पाने की प्रक्रिया को सरल बनाते हैं, बल्कि समाज में आर्थिक स्थिरता और आत्मनिर्भरता को भी बढ़ावा देते हैं, जिससे व्यापक स्तर पर सामाजिक सुधार संभव होता है।
रोजगार मेले में आए हुए विभिन्न कंपिनयों के प्रतिनिधियों को धन्यवाद करते हुए बियानी ग्रुप ऑफ़ कॉलेज के एकेडमिक डायरेक्टर डॉ संजय बियानी ने कहा, हमारे रोजगार मेले में भाग लेने और अवसर प्रदान करने के लिए सभी नियोक्ताओं का हार्दिक धन्यवाद। आपका सहयोग और विश्वास हमारे युवाओं के सपनों को साकार करने की राह आसान बनाता है। साथ मिलकर हम एक मजबूत और समृद्ध भविष्य का निर्माण कर रहे हैं। युवा रोजगार मेले में 500 से अधिक युवाओं ने भाग लिया जिसमें 300 से ज़्यादा युवाओं का चयन हुआ।
यह 5 दिवसीय जॉब फेयर 27 मई से शुरु हुआ तथा इसका समापन 8 जून को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, झालाना सांस्थानिक क्षेत्र, जयपुर में होगा। मेले में आईटी, आईटीईएस, बैंकिंग एवं बीमा, रिटेल, हॉस्पिटैलिटी और लॉजिस्टिक्स, अप्राइज़ल जैसे प्रमुख क्षेत्रों में प्रवेश स्तर (एंट्री लेवल) की नौकरियों के लिए भर्ती की जाएगी। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10+2 निर्धारित की गई है।