July 27, 2024, 11:03 am
spot_imgspot_img

यंग एंटरप्रेन्योर को बिजनेस के टिप्स सिखा रहा बीएनआई बिज एक्सपो, रविवार को एक्सपो का अंतिम दिन

जयपुर। यंग एंटरप्रेन्योर को बिजनेस टिप्स चाहिए या फिर जरूरत है बिजनेस प्लेटफार्म की, तो बेहिचक चले आइए बीएनआई बिज एक्सपो में, जहां आपको मिलेगी बिजनेस से जुड़ी सारी जानकारी और इंवेस्टमेंट के बेहतर प्लेटफार्म। बीएनआई जयपुर ने अभी तक तीन से चार हजार करोड़ का बिजनेस बटौर व्यापार जगत में एक माइलस्टोन स्थापित किया है।

बीएनआई बिज एक्सपो के दूसरे दिन शनिवार को काफी व्यस्त भरा दिन रहा। एक तरफ एंटरप्रेन्योर की खासी संख्या देखी गयी, वहीं दूसरी ओर राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में हो रहे बीएनआई बिज एक्सपो 2024 नामी गिरामी इंडस्ट्रीज ने भाग लिया। इनमें इंफ्रा, इंटीरियर, आईटी ऑटोमेशन, ऑर्गेनिक फूड और ई-व्हीकल जैसी इंडस्ट्रीज शामिल हुई। बीएनआई में अब तक सदस्यों की संख्या 1234 हो चुकी है जो एक दूसरे से जुड़कर बिजनेस में सफलता हासिल कर रहे हैं।

एक्सपो में बीएनआई जयपुर के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अक्षय गोयल ने कहा कि पिछली बार हुए एक्सपो के मुकाबले इस बार बीएनआई बिज एक्सपो को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। एक्सपो में न केवल स्टॉल्स एवं इंडस्ट्रीज की संख्या बढ़ी है, बल्कि कारोबार को भी नए आयाम मिले हैं।

वहीं बीएनआई एरिया डायरेक्टर नीलम मित्तल ने बताया कि बीएनआई बिज एक्सपो में एंटरप्रेन्योर को सीखने के लिए काफी कुछ मिल रहा है और इंवेस्टमेंट के प्लेटफार्म भी दिए गए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि आगामी समय में बीएनआई सदस्यों और इंडस्ट्री की संख्या में खासी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

15 से 17 मार्च तक चलने वाले एक्सपो में 150 से अधिक इंडस्ट्री जुड़ी हैं जिनमें इंफ्रा, प्रॉपर्टी, रियल एस्टेट, ट्रेवल-टूरिज्म, होम फर्निशिंग, व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग, सोलर, वेडिंग एंड इवेंट, हर्बल प्रोडक्ट्स, कंस्ट्रक्शन, आईटी, पीआर, ऑटोमेशन, होटल, हॉस्पिटैलिटी, इंडस्ट्रीयल सॉल्यूशन, वास्तु-ज्योतिष, हैंडीक्राफ्ट, फाइनेंस, इन्वेस्टमेंट, मार्केटिंग, इंफ्रा, इंटीरियर, हेल्थ-वेलनेस, जैम्स एंड ज्वैलरी, प्रिमियम वुमन वियर, होम डेकोर, इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल है। एक्सपो में 150 से अधिक बिजनेस स्टॉल्स पर सर्विसेज की जानकारी ली जा सकती है।

इस मौके पर बीएनआई के सपोर्ट डायरेक्टर निशांत छाबड़ा एवं पारुल भार्गव, गोपालपुरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष पवन गोयल, शकुन ग्रुप के डायरेक्टर जेडी माहेश्वरी, मिसेज इंडिया इंटरनेशनल दीप्ति सैनी सहित कई सेलिब्रिटी और नामी उद्यमी उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles