जयपुर। शिवदासपुरा थाना इलाके में एक कलयुगी देवर ने देवर भाभी के रिश्ते को ही तार-तार कर दिया। आरोपी ने अपनी भाभी की अश्लील वीड़ियों क्लिपिंग बनाई और उन्हे वायरल करने की धमकी दे उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने आरोपी के चुगंल से मुक्त होने के बाद मामले की जानकारी अपने पति को दी और थाने पहुंच आरोपी देवर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।
पुलिस ने बताया कि 32 वर्षीय विवाहिता ने मामला दर्ज कराया है कि वो अपने परिवार के साथ थाना इलाके में रहती है। उसका पति शराब पीने का आदि और नशें में उसके साथ मारपीट करता है। इसी बात का फायदा उठाते हुए आरोपी देवर मार्च -2025 में उसे अकेला पाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील वीडियो बना ली।
आरोपी देवर आए दिन वीडियो वायरल करने की धमकी दे उसके साथ दुष्कर्म करने लगा। धमकियों से परेशान होकर पीड़िता ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।




















