July 27, 2024, 6:40 am
spot_imgspot_img

ई रिक्शा चालकों की दादागिरी, जाम खुलवाने का प्रयास कर रहे ट्रेफिक पुलिसकर्मी से मारपीट

जयपुर। शहर में ई रिक्शों की संख्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। ई रिक्शों के बेतरतीब चलने के कारण चारदीवारी में दिनभर जाम के हालत बने रहते है। महेश नगर में ई रिक्शा चालकों की दादागिरी देखने को मिली। ई रिक्शों की वजह से लगे जाम को खुलवाने का प्रयास कर रहे पुलिसकर्मी से चालक ने मारपीट कर डाली। घटना गुर्जर की थड़ी की है। महेश नगर थाने में पीड़ित पुलिसकर्मी ने ई-रिक्शा ड्राइवरों व उनके साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

एसआई सुरेश कुमार ने बताया कि मुरलीपुरा स्कीम निवासी ट्रेफिक पुलिस कॉन्स्टेबल जगराम (44) ने मामला दर्ज करवाया कि 4 फरवरी को सुबह 8 बजे हेड कॉन्स्टेबल रमेश चन्द के साथ जगराम की ड्यूटी गुर्जर की थड़ी स्थित ट्रेफिक पाइंट पर लगी थी। ड्यूटी पर तैनात दोनों पुलिसकर्मी ट्रेफिक व्यवस्था को संभाल रहे थे। सुबह करीब 9:30 बजे दो ई-रिक्शा रोड पर खड़े थे। ई-रिक्शा के रोड पर खड़े होने पर जाम लग रहा था। जाम की स्थिति देखकर पुलिस कांन्स्टेबल जगराम ई-रिक्शा को हटवाने के लिए पहुंचे। रास्ता खुलवाने के लिए ड्राइवरों को ई-रिक्शा आगे लेने की कहा। ई-रिक्शा नहीं हटाने को लेकर ड्राइवरों ने पुलिसकर्मी से झगड़ना शुरू कर दिया।

दोनों ई-रिक्शा के ड्राइवर नरेश कुमार व रोनक ने पास ही स्थित बाबा रामदेव नगर कच्ची बस्ती से शिवराज व उसके 3-4 साथियों को बुला लिया। ई-रिक्शा ड्राइवरों ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ गाली-गलौच की। वर्दी का कॉलर पकड़कर थाप-घुसों से मारपीट की। दाहिने आंख के ऊपर मुक्का मारकर घायल कर दिया। जैसे-तैसे साथी हेड कॉन्स्टेबल ने लोगों की मदद से हमलावरों से उसे छुड़ाकर बचाया। घायल पुलिसकर्मी जगराम को प्राथमिक उपचार के लिए हॉस्पिटल भिजवाया। महेश नगर थाने में घायल पुलिसकर्मी जगराम ने हमलावरों के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज करवाया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles