मानव श्रृंखला बनाकर बच्चों ने प्लास्टिक फ्री सिटी, एवं जयपुर को स्वच्छ व सुंदर बनाने का दिया संदेश

0
348
By forming a human chain, children gave the message of making Jaipur a plastic free city and clean and beautiful
By forming a human chain, children gave the message of making Jaipur a plastic free city and clean and beautiful

जयपुर। ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ पखवाड़े के तहत वार्ड 75, सिटी पार्क मानसरोवर में मानव श्रृंखला कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर 10 से भी अधिक स्कूलों के बच्चों ने, समितियो के अध्यक्ष, पार्षदों, सिटी पार्क में मॉर्निंग वॉक के लिए आए मॉर्निंग वॉकर्स ने, स्थानीय जन सहित करीब 1200 से भी अधिक लोगों ने करीब 3 किलोमीटर से भी अधिक मानव श्रृंखला बनाकर प्लास्टिक फ्री सिटी एवं जयपुर शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने का संकल्प लिया। स्कूली बच्चों ने मानव श्रृंखला के माध्यम से “SHS” अर्थात ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ का प्रतिरूप बनाया।

कार्यक्रम में महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने स्वच्छता के संबंध में स्कूली बच्चों से सवाल जवाब भी किया इसके साथ ही वहां मौजूद स्कूली बच्चों एवं आमजन से करीब 1000 फॉर्म भरवाए गये जिसमें सभी को स्वच्छता संबंधी एक बुरी आदत छोड़ने और एक अच्छी आदत अपनाने का संकल्प लिया जाना था। महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर चैयरमेन पारस जैन, अरुण कुमार, पार्षद भारती लख्यानी, मनोज कुमार, गिर्राज प्रसाद, स्वच्छ भारत मिशन संयोजक मुकेश लख्यानी मौजूद रहे।

सभी बच्चों ने संकल्प पत्र में स्वच्छता संबंधी एक बुरी आदत छोड़ी और स्वच्छता संबंधी एक अच्छी आदत को आज से ही अपनाने का संकल्प लिया। महापौर ने इस अवसर पर पर कहा कि नगर निगम ग्रेटर द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत प्रतिदिन नवाचार किया जा रहे हैं आम जन को कार्यक्रमों के माध्यम से जोड़ा जा रहा है। शहर को स्वच्छ रखने में शहर वासियों का अहम योगदान है इसलिए प्रत्येक शहर वासी स्वच्छता के लिए अपना योगदान अवश्य दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here