विश्व पर्यावरण दिवस पर सी के बिरला हॉस्पिटल्स एवं जयपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने दिया हरियाली और प्लास्टिक मुक्ति का संदेश

0
153
C K Birla Hospitals and Jaipur Metro Rail Corporation gave the message of greenery and plastic freedom
C K Birla Hospitals and Jaipur Metro Rail Corporation gave the message of greenery and plastic freedom

जयपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सी के बिरला हॉस्पिटल्स द्वारा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से दो आयोजन किए गए। 5 जून को आयोजित इन कार्यक्रमों में एक ओर हॉस्पिटल परिसर में कपड़े के बैग और पौधे वितरित किए गए, वहीं दूसरी ओर मानसरोवर मेट्रो स्टेशन पर आमजन को तुलसी और मीठा नीम के पौधे भेंट किए गए।

500 से अधिक लोगों को दिए पौधे –

सी के बिरला हॉस्पिटल टीम एवं जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने मानसरोवर मेट्रो स्टेशन पर एक विशेष पहल की। यहां 500 से अधिक लोगों को कपड़े के बैग में तुलसी और मीठा नीम के पौधे भेंट किए गए। इस कार्यक्रम में जयपुर मेट्रो के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। हरियाली बढ़ाने और प्लास्टिक प्रदूषण को रोकने का यह संदेश आम जनता तक पहुंचाने का प्रयास सराहनीय रहा।

हॉस्पिटल में आयोजित हुआ पौधारोपण कार्यक्रम –

इस कड़ी में सी के बिरला हॉस्पिटल परिसर में सुबह ओपीडी और पीएचसी क्षेत्र में मरीजों व उनके परिजनों को कपड़े के बैग दिए गए और साथ में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से छोटे-छोटे पौधे भी वितरित किए गए। वहीं बाद में डॉक्टरों और स्टाफ के साथ मिलकर हॉस्पिटल के गार्डन क्षेत्र में वृक्षारोपण किया गया।

इस मौके पर सी के बिरला हॉस्पिटल्स के वाइस प्रेसिडेंट अनुभव सुखवानी ने कहा कि प्लास्टिक प्रदूषण आज वैश्विक चिंता का विषय बन चुका है। हमारी यह पहल न केवल जागरूकता का माध्यम है बल्कि प्लास्टिक के विकल्पों को अपनाने की एक सकारात्मक शुरुआत भी है।

वहीं ग्रोथ एंड डेवलेपमेंट हेड सचिन सिंह ने कहा कि हमारी टीम हर साल पर्यावरण दिवस पर कुछ ऐसा करती है जिससे समाज में स्थायी बदलाव आए। पौधा देना केवल एक प्रतीक नहीं, बल्कि हर घर में हरियाली और सकारात्मक ऊर्जा का आमंत्रण है। सी के बिरला हॉस्पिटल्स के इन प्रयासों को आमजन ने सराहा और बड़ी संख्या में सहभागिता दिखाई।

इस अवसर पर जयपुर मेट्रो कॉर्पोरेशन के महाप्रबंधक (परिचालन) करण सिंह मीणा ने भी कहा कि स्वस्थ जीवनशैली के लिए स्वच्छ पर्यावरण आवश्यक है। हमें सिर्फ एक दिन नहीं, पूरे वर्ष इस दिशा में योगदान करना चाहिए। इस दौरान संयुक्त महाप्रबंधक (प्रशासन) बिजेंद्र सिंह शेखावत एवं जनसंपर्क अधिकारी गजेंद्र सिंह गुर्जर भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here