श्री कृष्णम के पाठ के साथ श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति का आह्वान

0
83
Call for liberation of Shri Krishna Janmabhoomi with recitation of Shri Krishnam
Call for liberation of Shri Krishna Janmabhoomi with recitation of Shri Krishnam

जयपुर। संयुक्त भारतीय धर्म संसद के तत्वावधान में एवं मेहंदीपुर बालाजी मंदिर महंत डॉ नरेश पुरी महाराज के सानिध्य में चल रहे श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन के अंतर्गत चल रही बद्रीनाथ से मथुरा श्री कृष्ण रथ यात्रा के मार्ग में जगह जगह श्री कृष्णम महाकाव्य की चौपाइयां व दोहे भी गुंजायमान हो रहे हैं।

भक्त कवि डॉ. कैलाश परवाल द्वारा रचे गए इस महाकाव्य का श्रद्धालुओं द्वारा निरंतर किया जा रहा पाठ यात्रा मार्ग की सभाओं को कृष्णमय बना रहा है। संयुक्त भारतीय धर्म संसद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य राजेश्वर ने बताया कि बद्रीनाथ से प्रारंभ हुई। यह यात्रा रुद्रप्रयाग, रिषिकेश, हरिद्वार, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत ,गन्नोर ,सोनीपत, बागपत, गाजियाबाद होते हुए आज पलवल पहुंची।

आचार्य ने बताया कि सरस्वती गंगा अलकनंदा मंदाकिनी यमुना आदि अनेक नदियां इस यात्रा की साक्षी बनी। यात्रा मार्ग में जगह जगह में भी रथ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया तथा श्री कृष्णम महाकाव्य का पाठ किया गया।

यात्रा में जयपुर के आचार्य महामंडलेश्वर नर्मदा शंकर पुरी साध्वी गीतांजलि मां पंडित राजकुमार चतुर्वेदी नंदकिशोर दयालपुरा हरियाणा ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष सतीश शर्मा कुरुक्षेत्र के भाजपा नेता पवन पहलवान डॉ लता शर्मा वंदना शर्मा आशा खांडल आदि सम्मिलित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here