जयपुर। राजधानी जयपुर में कैनवी प्रीमियर कबड्डी लीग (सीपीकेएल) सीजन 2 का भव्य शुभारंभ समारोह बड़े उत्साह और जोश के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर सीजन 2 की ग्रैंड ट्रॉफी का अनावरण किया गया। इसके अलावा आठ टीमों एमपी टाइटंस, हरियाणा हीरोज, गुजरात ग्लेडीयेटरस, धाकड़ दिल्ली, मुंबई मोनाक्रस, राजस्थान रेबल्स, कोलकाता किंग्स, और दबंग यूपी का औपचारिक परिचय कराया गया।
कैनवी प्रीमियर कबड्डी लीग के संस्थापक और फाउंडर डायरेक्टर शिव कुमार बेनीवाल ने बताया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कबड्डी प्लेयर प्रदीप नरवाल,दीपक राय उपस्थित रहे। जयपुर नगर निगम की महापौर सौम्या गुर्जर,राघव गोयल होटल सफारी डायरेक्टर,सुनील शर्मा अध्यक्ष सांगानेर,अनिल चौधरी, अशोक जाट, अपनी गरिमामयी उपस्थिति से समारोह की शोभा बढ़ाई।
इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी एवं सीपीकेएल के आइकॉन खिलाड़ी प्रदीप नरवाल और अंतरराष्ट्रीय पहलवान व कॉमनवेल्थ मेडलिस्ट पूजा सिहाग विशेष अतिथि के रूप में शामिल रहीं।
शिव कुमार बेनीवाल ने बताया कि सीपीकेएल का उद्देश्य भारतीय कबड्डी को एक नया आयाम देना है? ताकि देश की प्रतिभाओं को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान मिल सके। लीग का संचालन कैनवी स्पोर्टस फेडरेशन के तत्वावधान में किया जा रहा है। जो युवा खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय अवसर प्रदान करने के लिए समर्पित है।
सीज़न 2 का आयोजन जल्द ही दुबई में होने जा रहा है। जहाँ भारत की मिट्टी से जुड़ा यह पारंपरिक खेल अब अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी चमक बिखेरेगा। इस ग्रैंड लॉन्च इवेंट का क्यूरेशन और मैनेजमेंट मिस्नाटिक स्पोर्ट्स द्वारा किया गया। जिसने कार्यक्रम को एक शानदार और यादगार रूप दिया।
इस कार्यक्रम में खेल जगत की नामचीन हस्तियों, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स और विभिन्न राज्यों से आए प्रतिनिधियों की उपस्थिति ने इसे एक ऐतिहासिक अवसर बना दिया। कैनवी प्रीमियर कबड्डी लीग (सीपीकेएल) न केवल एक खेल प्रतियोगिता है, बल्कि यह “मिट्टी से विश्व तक” भारतीय कबड्डी की कहानी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का एक अभियान है।




















