कार ने बच्चे को कुचला, अस्पताल में उपचार जारी

0
191

जयपुर। शिप्रापथ थाना इलाके में एक कार ने साढ़े चार साल के बच्चे को रौंद दिया। हादसे के बाद चालक कार लेकर भाग निकला। पुलिस के अनुसार घटना शिप्रापथ थाना इलाके के रवि मार्ग की है। घायल उज्जवल के पिता एडवोकेट वैभव चौधरी ने शिप्रापथ थाने में कार के नम्बर देकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया । वहीं दूसरी तरफ कार चालक घायल बच्चे के पिता को धमका रहा है।

वैभव ने पुलिस को बताया कि 6 अप्रैल की शाम उसका बेटा घर के बाहर खेल रहा था। तभी एक सफेद रंग की क्रेटा गाड़ी लापरवाही से तेज रफ्तार में लहराते हुए आई। बेटे को टक्कर मार दी। इससे बेटा सड़क पर जा गिरा। इसके बाद गाड़ी बेटे के ऊपर से निकल गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बच्चे को संभाला पुलिस के साथ उसे सूचना दी।

इसके बाद बेटे का इलाज कराने साकेत अस्पताल लेकर गया। यहां डॉक्टरों ने उसे आईसीयू में भर्ती कर रखा है। उसके बेटे के लीवर में सूजन है। ब्लैडर में ब्लीडिंग हो गई है। जांघ की हड्डी में फ्रैक्चर है। चेस्ट में कई फैक्चर हैं। कॉलर बोन में भी फैक्चर हुआ है। सिर में भी चोट आई है।

पुलिस ने बताया कि कार चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। एफआईआर दर्ज होने के बाद दुर्घटना थाना दक्षिण पुलिस इसकी जांच कर रही हैं। कार के मालिक की जानकारी सामने आ गई हैं। कानूनी कार्रवाई पुलिस के द्वारा शुरू कर दी गई है। कार अशोक नायक के नाम पर है। जो जयपुर के ही नारायण विहार का रहने वाला है। बच्चे को कुचलने के मामले में पिता के थाने में शिकायत करने के बाद आरोपी के द्वारा अब तक उसे दो बार धमकी दी जा चुकी है। पड़े। पीड़िता पिता ने बार एसोसिएशन से भी मदद मांगी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here