कार्गो कंपनी कर्मचारियों पर 18 किलो चांदी चुराने का आरोप, पुलिस जुटी जांच में

0
164

जयपुर। जालूपुरा थाना इलाके में कार्गो कम्पनी कर्मचारियों पर 18 किलो चांदी चुराने का आरोप है। कार्गाे कंपनी संचालक ने इस सम्बंध में मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार दुलसेरा लूणकरणसर निवासी भवानी सिंह ने मामला दर्ज करवाया कि वह करेक्स कार्गाे एयर एक्सप्रेस के नाम से कार्गो कंपनी चलाता है। वह कम्पनी का पार्टनर है। जयपुर से कलकत्ता चांदी के 24 पैकेट भेजे जाने थे। एक पैकेट में 18 किलो चांदी थी।

आरोपी तरुण और नरेश ने कम्पनी गोदाम से गाडी में 24 कैरेट भरे। गाडी को लेकर तरुण एयरपोर्ट पहुंचा और वहां पर प्रिंस को उसने 23 पैकेट सौंपे। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान एक पैकेट गायब हो गया। पीड़ित ने तीनों के खिलाफ 18 किलो चांदी के पैकेट पार करने का शक जाहिर करते हुए मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here