जयपुर। हरमाड़ा थाना इलाके में गाड़ी में बैठकर जा रहे युवक को जांच के नाम पर रोककर मारपीट करने और जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडित ने हरमाड़ा थाने में हैडकांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार खेतड़ी झुंझुनूं निवासी शिवकुमार जेवरिया ने मामला दर्ज करवाया कि वह गाडी में बैठकर घर जा रहा था। हरमाड़ा चौक पोस्ट पर हैडकांस्टेबल रामनिवास ने जांच करने के नाम पर उनकी गाड़ी रोकी। जांच के नाम पर परेशान करने की बात कहने पर हेड कांस्टेबल रामनिवास ने शिवकुमार के साथ मारपीट की और जातिसूचक शब्द बोलकर उसे अपमानित किया।




















