जयपुर सेंट्रल जेल से इलाज के बहाने फरार  कैदियों  का मामला: पांच पुलिस कर्मियों समेत 13 आरोपी गिरफ्तार 

0
218

जयपुर। लाल कोठी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जयपुर सेंट्रल जेल से इलाज के बहाने कैदियों फरार करने में मदद  करने वाले पांच पुलिसकर्मियों सहित 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस उपायुक्त पूर्व तेजस्वी गौतम ने बताया कि लाल कोठी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जयपुर सेंट्रल जेल से इलाज के बहाने कैदियों फरार करने में मदद  करने वाले जयपुर रिजर्व पुलिस लाइन के हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार, कांस्टेबल विकास ,अमित कुमार ,मनोज कुमार, दिनेश कुमार सहित कैदी रफीक उर्फ बकरी, भंवर, अंकित बंसल और करण को  गिरफ्तार  किया है और साथ ही

रफीक की पत्नी हिना, मददगार राहुल रमजान और अंकित बंसल के भाई आकाश बंसल को भी गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार सभी कांस्टेबलों ने षडयंत्र रचकर इलाज के बहाने सभी कैदियों को  फरार  कराया था। जेल प्रशासन और जेल अस्पताल के डॉक्टर की मिली भगत से इलाज के बहाने सभी कैदी फरार हो गए थे ।

इसके बाद फरार सभी कैदी अपनी महिला मित्रों और पत्नी से मिलने होटल पहुंच गए थे । जहां एयरपोर्ट थाना और जालूपुरा थाना पुलिस की मदद से पूरे रैकेट का कमिश्नरेट की पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल  टीम ने  पर्दाफाश  किया।गिरफ्तार पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है ।

जेल प्रशासन जेल अस्पताल के कार्मिकों की मिलीभगत और वसूली की संलिप्तता को लेकर पुलिस  जांच पड़ताल कर रही है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here