जयपुर। नृत्यम सोशल ऑर्गेनाइजेशन जयपुर और रेज कॉर्पोरेशन ने अनोखी पहल करते हुए रविवार को जरूरतमंद महिलाओं और बच्चियों को मुफ्त सैनिटरी पैड वितरित किया। इस पहल का उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखना और हेल्थ हाइजीन के प्रति जागरूकता फैलाना है।
इस अभियान में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं और भामाशाहों के सहयोग से सैनिटरी पैड का वितरण किया गया। नृत्यम सोशल ऑर्गेनाइजेशन जयपुर की निदेशक काजल सैनी ने बताया कि नृत्यम जयपुर और रेज कॉर्पोरेशन ने मिलकर एक सामाजिक पहल शुरू की है, जिसके तहत जरूरतमंद महिलाओं और बच्चियों को हर महीने मुफ्त सी विंग्स एनियन सैनिटरी पैड वितरित किए जा रहे है। इस कड़ी में पहला वितरण समारोह रविवार को जगतपुरा स्थित आश्रय वेलफेयर सोसाइटी में आयोजित किया गया।
यह पहल न केवल महिलाओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करेगी,बल्कि समाज में स्वच्छता और जागरूकता को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण योगदान देगी। इस दौरान मुख्य सहयोगी फाउंडर नेशनल ब्यूटी एसोसिएशन नवरत्न सैनी,उपमहामंत्री अश्विनी लाखन सहित सहयोगियों में रेज कॉर्पोरेशन के भीम सिंह कासनिया ,अनिल मूंड,अरविन्द सैनी,सत्यनारायण माली, सुनीता सैनी, डॉ अर्चना भार्गव और मुकेश सैनी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
सुनीता सैनी ने बताया कि इस संस्था की ओर से आगामी दिनों में जयपुर के विभिन्न क्षेत्रों में कैंप लगाकर महिलाओं और किशोरियों को मुफ्त सैनिटरी पैड वितरित किए जाएगे और मासिक धर्म से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने और स्वच्छता के महत्व को समझाने के लिए जागरूकता सत्र आयोजित किए जाएंगे।