सेंट्रल जेल से इलाज का नाम कैदियों का फरार प्रकरणः कैदियों को फरार करवाने में बडी भूमिका निभाने वाले तीन और आरोपियों को पकड़ा

0
112
Case of prisoners escaping from Central Jail in the name of treatment
Case of prisoners escaping from Central Jail in the name of treatment

जयपुर। जयपुर सेंट्रल जेल से इलाज का नाम लेकर होटल में अय्याशी करते पकड़े गए चार कैदियों के मामले में लालकोठी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बंदी आनंदीलाल के पिता,स्कूल बाबू सहित एक अन्य व्यक्ति को पकडा है। पुलिस जांच में सामने आया कि इन तीनों के बैंक खातों में काफी रुपयों का लेनदेन हुआ है। इसके चलते इनको पकड़ा है फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि लाल कोठी थाना इलाके में स्थित जयपुर जेल से डॉक्टर की रेफर पर्ची लेकर एसएमएस हॉस्पिटल में इलाज के बहाने बाहर निकले कैदी अंकित बंसल, करण गुप्ता, रफीक और भंवर को रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करने वाले आरोपित आलिम के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बंदी आनंदीलाल के पिता शम्भुदयाल मीणा निवासी जमवारामगढ़ जयपुर ग्रामीण, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का यूडीसी हाल निवासी जमवारामगढ़ जयपुर ग्रामीण हनुमान सहाय मीणा सहित अन्य आरोपित राहुल मीणा निवासी जमवारामगढ़ जयपुर ग्रामीण को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस जांच में सामने आया कि इन तीनों के बैंक खातों में काफी रुपयों का लेनदेन हुआ है।

जांच में सामने आया कि आरोपियों ने कैदी रफीक और भंवरलाल को फरार करवाने में बडी भूमिका निभाई थी। साथ ही जेल में कैदियों को फरार करवाने के लिए आलिम और आनंदी के जरिए रुपये पहुंचाए जाते थे। पुलिस ने अब तक इस मामले में अठारह आरोपियों गिरफ्तारी कर चुकी है। साथ ही इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here