क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज बेचने आए व्यक्ति से लूटी नकदी-एटीएम

0
160

जयपुर। सदर थाना इलाके में क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज बेचने आए युवक से कार सवार बदमाश मारपीट कर नकदी व एटीएम कार्ड छीनकर ले गए। पुलिस के अनुसार यूपी निवासी अनस रजा ने मामला दर्ज करवाया कि उसके टेलीग्राम पर एक युवक ने क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज खरीदने की इच्छा जाहिर की। इस पर युवक से उसका पता लिया गया। युवक ने उसे रेलवे स्टेशन के पास बुलाया। इस पर वह दिल्ली से क्रिप्टो कैरेंसी एक्सचेंज लेकर रेलवे स्टेशन पहुंचा।

यहां पर युवक खड़ा मिला। युवक ने उसे एक कार में बिठा लिया और अपने साथियों के साथ मिलकर उससे मारपीट की। आरोपी उससे 2.5-3 लाख रुपए और एटीएम कार्ड छीनकर ले गए। घटना 19 दिसम्बर की है। मामले की जांच एसआई निरमा पूनिया कर रही है।

जांच अधिकारी एसआई निरमा पूनिया ने बताया कि इस मामले में घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है। इस मामले में जल्द ही आरोपियों को दबोच लिया जाएगा। बदमाश पीडित ने करीब तीन लाख रुपए और एटीएम कार्ड छीनकर ले गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here