April 30, 2025, 8:37 am
spot_imgspot_img

Veneration 6″ में प्रेरणा, सम्मान और सशक्त आवाजों का जश्न आज

जयपुर। “We The Women Foundation” द्वारा आयोजित “Veneration 6” का छठा संस्करण 27 अप्रैल 2025 को जयपुर में भव्यता के साथ सम्पन्न आयोजित होगा। कार्यक्रम के आयोजक ललित शर्मा और दीक्षा गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ,आध्यात्मिक गुरु एवं कथावाचक चित्रलेखा ,राजस्थान सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश सिंह रावत समेत आला प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे।

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य देशभर से 100 से अधिक उद्यमियों, चेंजमेकर्स और सामाजिक नेताओं के अद्वितीय योगदान का सम्मान करना है। कार्यक्रम में प्रेरणा, सम्मान और सशक्त आवाजों का जीवंत संगम देखने को मिलेगा।
कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में शिरकत करेंगी । सिंह उपस्थित सभी अतिथियों को अपने अनुभवों से प्रेरित करेगी और समाज में बदलाव लाने वाले सभी विजेताओं का सम्मान करेगी ।

इस भव्य समारोह में कई विशिष्ट अतिथि अपनी उपस्थिति दर्ज कराएँगे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेश सिंह रावत (कैबिनेट मंत्री, राजस्थान सरकार) होंगे ।

इसके अलावा कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर आईएएस अजीताभ शर्मा प्रिंसिपल सेक्रेटरी, इंडस्ट्रीज, राजस्थान सरकार), आईएएस रवि जैन (सेक्रेटरी, टूरिज्म, राजस्थान सरकार) आईएएस नीरज के. पवन (सेक्रेटरी, स्पोर्ट्स एंड यूथ अफेयर्स डिपार्टमेंट, राजस्थान सरकार) भी मौजूद रहेगे। इस कार्यक्रम में महिला विषयों पर टॉक शो का भी आयोजन किया जाएगा
कार्यक्रम का आयोजन **The Palace by Park Jewels Hotels and Resorts में किया जाएगा।

“Veneration 6” में विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रेरणादायक व्यक्तित्वों को उनकी उपलब्धियों और समाज के प्रति योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा । कार्यक्रम में न केवल पुरस्कार वितरण होगा, बल्कि एकजुटता, नवाचार और सामाजिक सशक्तिकरण का भी संदेश दिया जाएगा ।
We The Women Foundation इस आयोजन के माध्यम से भविष्य में भी सामाजिक परिवर्तन और महिलाओं के उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत रहने के अपने संकल्प को दोहराती है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles