जयपुर। मंदिर श्री रामचन्द्र जी मे चल रहे नव दिवसीय श्री राम जन्मोत्सव में प्रेम भाया सत्संग मंडल द्वारा हुए बधाई उत्सव का भक्तजनों ने भरपुर आनंद उठाया। इस अवसर पर राजस्थान के सभी मुख्य भजन गायक कलाकारों ने श्री राम दरबार में हाजरी लगाई । प्रेम भाया मंडल द्वारा मुख्य भजन गायको ने भजनों के माध्यम से अपनी हाजिरी लगाइ ।
मंदिर में पधारे भक्त भजनों पर झूम उठे। महंत नरेंद्र तिवाड़ी ने बताया रविवार रामनवमी के उपलक्ष । में मुख्य आयोजन किया जाएगा । ठाकुर जी की असंख्य दीपकों से महाआरती की जाएगी। महाआरती में मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल महोदय शिरकत करेंगे । राम जन्मोत्सव के तहत मंदिर परिसर में भव्य सजावट की जा रही है , रोशनी, फूल माला ,आने वाले भक्तों के लिए ठंडा जल, कूलर पंखे , बैठने के उत्तम व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया है ।




















