सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स ने पकड़ा गया 48 किलो गांजा

0
102
Central Bureau of Narcotics seizes 48 kg of ganja
Central Bureau of Narcotics seizes 48 kg of ganja

जयपुर। राजस्थान में पनप रहे अवैध मादक पदार्थ के तस्करों के खिलाफ (सीबीएन) सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स की टीम ने चित्तौड़ जिले में स्थित आदित्य केमिकल्स गोदाम से 48 किलो 890 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। इस दौरान सीबीएन की टीम ने दो लोगों को डिटेन किया। इनसे फैक्ट्री मालिक सहित गांजे के बारे में पूछताछ की जा रही है।

उप नारकोटिक्स आयुक्त नरेश बुंदेल ने बताया कि मादक पदार्थ के खिलाफ सीबीएन का विशेष अभियान चल रहा है। अभियान के तहत चित्तौड़गढ़ सेल के अधिकारियों ने 29 मई को चंदेरिया (चित्तौड़गढ़) स्थित आदित्य केमिकल्स गोदाम के परिसर में बने एक कमरे में छापा मारा। यहां से टीम को 48.890 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया तथा दो व्यक्तियों को डिटेन किया। पकड़े गए दोनों बदमाशों के पास से टीम को 4 बैग मिले, जिस में बड़ी संख्या में गांजा भरा हुआ था।

जिस पर पूरा माल जब्त कर जांच शुरू कर दी गई हैं। इसी क्रम में टीम ने भवानीमंडी सेल के अधिकारियों के साथ मिल कर ग्राम-मेलखेड़ा तहसील-शामगढ़ जिला-मंदसौर (म.प्र.) में स्थित एक घर पर छापा मारा जहां पर से टीम को 11.120 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ जहां से टीम ने एक को गिरफ्तार किया।

टकटक गैंग ने पार किया कार चालक का फोन

ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में टकटक गैंग ने एक कार चालक का ध्यान भटका कर आईफोन पार कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार आंगनवाड़ी गलता गेट निवासी लक्ष्य अग्रवाल ने मामला दर्ज करवाया कि वह 28 मई को बाजार से घर जा रहा था इसी दौरान ट्रांसपोर्ट नगर पुलिया के पास कार के आगे एक युवक आया गया। युवक ने दूसरी साइड में आकर बोला कि अभी तो वह उसे टक्कर मार देता।

इसी दौरान चालक की तरफ आए युवक ने शीशा खटखटाया। इस पर चालक ने शीशा नीचे कर उससे बात करना शुरू ही कि थी कि कडक्डर साइड में खड़ा युवक मोबाइल लेकर भाग गया। इसी दौरान चालक की साइड में खड़ा युवक भी भाग निकला। इस पर पीडित थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here