केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने अफीम और lanced डोडा पोस्त कैप्सूल किए बरामद

0
240

जयपुर/प्रतापगढ़। केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन), प्रतापगढ़ के अधिकारियों ने चरलिया, तहसील छोटी सादड़ी, प्रतापगढ़ (राजस्थान) में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया तथा उसके कब्जे से 340 ग्राम अफीम और 1452 lanced डोडा पोस्त कैप्सूल बरामद किए।

उप नारकोटिक्स आयुक्त नरेश बुंदेल ने बताया कि एक व्यक्ति द्वारा अपनी मां के सीपीएस लाइसेंस पर अवैध रूप से अफीम की lancing करने की विशेष सूचना पर सीबीएन प्रतापगढ़ द्वितीय डिवीजन और सीबीएन प्रतापगढ़, सेल के अधिकारियों की एक संयुक्त टीम ने उक्त व्यक्ति को सीपीएस पोस्त कैप्सूल की lancing करते हुए पकड़ा गया और तलाशी ली गई।

जिसके बाद 340 ग्राम अफीम और 1452 lanced सीपीएस पोस्त कैप्सूल बरामद हुए। बरामद अफीम और lanced पोस्त कैप्सूल को जब्त कर लिया गया है और इसमें शामिल एक व्यक्ति को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के संबंधित प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here