जयपुर। ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने शातिर चेन स्नेचर सहित लूट के माल को खरीदने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर लूट की चैन बरामद की है। पुलिस गिरफ्तार दोनो आरोपियों के अन्य चैन स्नेचरों के बारे में गहनता से पूछताछ करने में जुटी है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि 23 जुलाई को परिवादिया शकुंतला जैने ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वो दिन में करीब डेढ बजे घर के पोर्च में कपड़े सुखाने के लिए गई थी। तभी एक बदमाश कंधे पर काला बैग लटकाए मैन मेट की कुंदी खोलकर अंदर आ गया और गले पर झपट्टा मार चोने की चेन पैंडिल सहित तोड कर बाइक से फरार हो गया।
इस प्रकरण में पुलिस ने तकनीकी सहायता के आधार पर 25 जुलाई को तरुण पारीक को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस पूछताछ में तरुण ने बताया कि उसने लूटी गई सोने की चैन अपने साथी अक्षय सैनी (24) पुत्र रुपनारायण सैनी, लालबास बंधा, नाई की थड़ी,जयसिंहपुरा खोर निवासी को 40 हजार रुपए में बेच दी थी। जिसके बाद पुलिस ने लूट का माल खरीदने के आरोप में अक्षय सैनी को भी दबोच लिया।
मोटर साईकिल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
अशोक थाना पुलिस ने शातिर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चार चोरी की मोटर साईकिलें बरामद की है। पुलिस न गिरफ्तार आरोपी से अन्य वाहन चोरी की वारदातों को लेकर गहनता से पूछताछ करने में जुटी है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण राजर्षि राज ने बताया कि 1 अप्रेल 2023 को परिवादी मुकेश चौधरी किरण बिहार,त्रिवेणी नगर निवासी ने मामला दर्ज कराया था कि उसने अपनी अपनी मोटरसाईकिल सुदर्शनपुरा ,22 गोदाम पर खड़ी थी।
जिसे कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया। मामला दर्ज कर पुलिस ने विशेष टीम की मदद से तेलीपाडा, बापू बाजार निवासी शाहरुख उर्फ बकरी (26) पुत्र नियाज अहमद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चार चोरी की मोटरसाईकिल बरामद की है। पुलिस आरोपी से अन्य वाहन चोरी की वारदातों को लेकर गहनता से पूछताछ करने में जुटी है।