जयपुर। युवक की शादी करवाने के नाम पर 12 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। घटना के सम्बंध में युवक की मां ने मानसरोवर थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार हनुमंत विहार निवासी सुरैया माधीवाल ने मामला दर्ज करवाया कि कालूराम, चेना, पिंकू, रणवीर और बृजमोहन ने अपनी लड़की शादी उसके बेटे से करवाने के नाम पर उससे 12 लाख रुपए ले लिए। रुपए लेने के बाद आरोपी बहाने बनाने लगे। आरोपी अब शादी करवाने के नाम पर उससे और रुपए मांग रहे है। इससे परेशान होकर पीड़िता ने मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दो लोगों ने युवक की जेब से पार किए 35 हजार
सुभाष चौक थाना इलाके में दो बदमाशों ने एक युवक की जेब से 35 हजार रुपए पार कर लिए।
पुलिस के अनुसार कंवरपुरा जमवारामगढ़ निवासी विक्रम गुर्जर ने मामला दर्ज करवाया कि वह कंवर नगर सुभाषचौक आया था। यहां पर दो युवकों ने उसके साथ धक्का-मुक्की की। इसके बाद जब उसने अपनी जेब संभाली तो 35 हजार रुपए गायब मिले। इस पर पीडित ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया।