जयपुर। एक कम्पनी में काम करने के दौरान नौकर द्वारा सामान चोरी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने इस सम्बंध में शिवदासपुरा थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार गोविंद राव जी का रास्ता निवासी जगदीश प्रसाद ने मामला दर्ज करवाया कि वह डिस्काउंट मास्टर के नाम से फर्म चलाता है। फर्म में बिहार निवासी नंदन कुमार काम करता था जिसने मौका देखकर फर्म से काफी मात्रा में सामान चोरी कर लिया। आरोपी फर्म में 20-25 दिन से काम कर रहा था। उसकी फर्म में उत्तराखंड की फर्म का रेडीमेड गारमेंट रखे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -