चेटीचंड पखवाड़ा आजः151 महिलाएं कलश यात्रा लेकर होगी रवाना

चेटीचंड सिंधी मेला समिति ,सिद्ध ठाकुर नाथ सेवा समिति,पूज्य सिंधी नवयुवक पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में चेडीचंड पखवाडा आज मनाया जाएगा।

0
286
Chetichand Pakhwada
Chetichand Pakhwada

जयपुर। चेटीचंड सिंधी मेला समिति ,सिद्ध ठाकुर नाथ सेवा समिति,पूज्य सिंधी नवयुवक पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में चेडीचंड पखवाडाआज मनाया जाएगा। भगवान झूलेलाल और गुरू सोमनाथ भक्ति संध्या का आयोजन थड़ी मार्केट स्थित सामुदायिक केंद्र पर होगा।

सिद्ध ठाकुर नाथ सेवा समिति के अध्यक्ष मोहन नानकानी ने बताया कि आज अग्रवाल फॉर्म स्थित शीश महल झूलेलाल मंदिर से शाम 4 बजे 151 महिलाएं कलश यात्रा लेकर रवाना होंगी । साथ ही महापौर सौम्या गुर्जर कलश यात्रा को रवाना करेंगी।

कलश यात्रा थड़ी मार्केट से होती सामुदायिक केंद्र पर पहुंचेगी। वहीं आगरा से पधारे डॉक्टर शंकर नाथ योगी प्रवचन देंगे । परमानंद प्यासी और रुद्रनाथ योगी भक्ति संगीत की सरिता बहाएंगे औरसैंकड़ों समाज बंधु 1075 दीपकों से महाआरती करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here