आमेर शिला माता मंदिर में छठ के मेले का आयोजन

0
316

जयपुर। शारदीय नवरात्र की षष्ठी तिथि को आमेर के शिला माता मंदिर में छठ का मेला भरा। बड़ी संख्या में श्रद्धालु मातारानी के दर्शन करने पहुंचे। सुबह से रात तक दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा। मंदिर के पट खुलने से पहले ही दर्शनार्थी दर्शन करने के लिए कतारों में खड़े थे। दूरदराज से माता के भक्त हाथों में ध्वज लिए जयकारे लगाते हुए दर्शन करने पहुंचे। वहीं, कई भक्त दंडवत करते हुए माता के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे।

महिलाओं ने लाल चूनरी, शृंगार सामग्री, नारियल, ध्वज लेकर शिला माता को भेंट चढ़ाई। षष्ठी को शिला माता का विशेष शृंगार कर फूल बंगले की झांकी सजाई गई। सप्तमी के दिन रात्रि 10 बजे निशा पूजन किया गया। पूर्व राज परिवार के सदस्य की ओर से मातारानी का विशेष पूजन किया गया ।

मुस्तैद रहा प्रशासन:

छठ के मेले में उमड़े श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए पुरातत्व विभाग, मंदिर प्रशासन, नगर निगम के कर्मचारी-अधिकारी मुस्तैद रहे। दर्शनार्थियों के लिए छाया और पानी का इंतजाम किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here