स्कूल-मॉल में बम की सूचना पर मचा हड़कंप, फिर किसी सिरफिरे ने किया ई-मेल

0
240

जयपुर। राजधानी जयपुर में रक्षाबंधन के दिन हड़कंप मच गया जब किसी सिरफिरे ई-मेल कर स्कूल और मॉल में बम होने की सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस टीमें मौके पर भेजी गई। सर्च शुरू किया गया। फिलहाल पुलिस को सर्च के दौरान किसी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। पुलिस टीम की ओर से मेल करने वाले का आईपी एड्रेस सर्च किया जा रहा है।

पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह करीब ग्यारह बजे दिल्ली पब्लिक स्कूल में बम होने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को मिली। इस पर एटीएस, इमरजेंसी रिस्पांस टीम (ईआरटी) और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच कर सर्च अभियान शुरू किया है। इसके बाद आदर्श नगर स्थित पिंक स्क्वायर मॉल में बम की सूचना से पुलिस दोबारा से हरकत में आई। पुलिस ने मॉल को खाली कराया और बम निरोधक दस्ते की मदद से मॉल में सर्च किया।

पुलिस ने बताया कि धमकी का मेल अंग्रेजी में लिखा है कि आप कष्ट के अलावा कुछ भी पाने के पात्र नहीं हैं। मुझे मानवता से नफरत है। तुम में से कोई भी जीने लायक नहीं है। मैं तुम सब को मार दूंगा।
मेल मिलने पर मॉल के सिक्योरिटी इंचार्ज ने पुलिस कंट्रोल रूम को जानकारी दी। इस पर पुलिस टीमें मौके पर पहुंची। टीमों ने मॉल में मौजूद लोगों को बाहर किया। सर्च शुरू किया। पुलिस मान रही है कि कोई पुलिस को परेशान करने के लिए इस तरह से मेल और मैसेज कर रहा है। फिलहाल पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

गौरतलब है कि रविवार को भी जयपुर के मोनिलेक और सीके बिरला समेत राजस्थान के सौ से ज्यादा हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। सर्च के बाद अफवाह निकली। कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली थी। इसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here