जयपुर। माइनॉरिटी एजुकेशन अवेयरनेस मीट की ओर से सीजन 2 में आइंस्टीन स्कूल प्रांगण में क्विज प्रोग्राम का आयोजन किया गया। क्विज प्रोग्राम में सभी सामान्य ज्ञान के सवाल बच्चों से पूछे गए। सभी टीमों ने शानदार जवाब दिए और बच्चों की मेहनत नजर आई। क्विज प्रोग्राम में सात टीमें बनाई गई,शेरे मैसूर,टीपू सुल्तान, रजिया सुल्तान,जीनत महल, मुमताज महल,फातिमा शेख और सुरैया बी ।बच्चों ने क्विज में बड़ा लुत्फ उठाया। क्विज में पहले स्थान पर जीनत महल टीम रही दूसरे स्थान पर शेर ए मैसूर और तीसरे स्थान पर सुरैया बी टीम रही।
क्विज प्रोग्राम में बच्चों से सवालात हरिदेव जोशी यूनिवर्सिटी की उपाध्यक्ष सारा इस्माइल ने किया और सभी बच्चों ने बेहतरीन अंदाज में जवाब दिए उन्होंने कहा बच्चों ने कम समय में बेहतरीन तैयारी की है।क्विज के जरिए बच्चों के सामान्य ज्ञान में बढ़ोतरी होती है क्योंकि अभी तक सभी किताब के ज्ञान पर फोकस करते नजर आते है।
उन्होंने कहा क्विज प्रोग्राम के जरिए से सभी बच्चों से इतिहास के साथ-साथ संविधान के बारे में भी सवाल किए जाते हैं जब टीम जीती है तो बच्चे खुशी से नहीं समाए। स्कूल के डायरेक्टर डॉ शाहिद खान ने कहा माइनॉरिटी एजुकेशन अवेयरनेस मीट सीजन 2 आवाम ए इंडिया चैनल की ओर से जो आयोजित किया गया है।
काबिले तारीफ है ऐसा प्रोग्राम पहली बार देखने को मिला जिसमें हर तरह के सवालात बच्चों से पूछें गए और बच्चों ने भी बड़े अच्छे अंदाज में सभी के जवाब दिए। ऐसे प्रोग्राम अक्सर होते रहना चाहिए जिससे बच्चों को इतिहास संविधान और सामान्य ज्ञान की मालूमात हो सके।
प्रिंसिपल शबनम हाशमी ने कहा बच्चों को बहुत कम वक्त मिला और उन्होंने बहुत अच्छी तैयारी की बहुत खुशी हुई एक अलग हटकर के स्कूल में प्रोग्राम हुआ स्कूल के स्टाफ ने भी इसमें बच्चों की काफी मदद की जिससे बच्चों ने तैयारी में कहीं कमी नही छोड़ी। आखिर में विजेता टीम को गिफ्ट और प्रशस्ति पत्र दिया गया सभी बच्चों ने आवाम इंडिया चैनल का शुक्रिया अदा किया कि उनके द्वारा बेहतरीन प्रोग्राम आयोजित किया गया।