सीआईडी सीबी ने किया विदेशी कोयले की चोरी का खुलासा, एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
137
CID CB police arrested one accused
CID CB police arrested one accused

जयपुर। स्पेशल टीम क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी क्राइम ब्रांच) जोधपुर टीम ने विदेशी कोयले की चोरी का खुलासा किया है। सिणधरी थाना क्षेत्र में मेगा हाईवे स्थित एक होटल के पीछे बने बाड़े में गुप्त रूप से यह कारोबार चल रहा था। इस मामले में पुलिस ने होटल संचालक आरोपी मोहन लाल जाट (26) निवासी सिणधरी को गिरफ्तार कर लिया है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अपराध एवं एजीटीएफ दिनेश एमएन ने बताया कि गुजरात पोर्ट से विदेशी कोयला लेकर निकले ट्रक चालकों से मिलीभगत कर आरोपी महंगे कोयले की चोरी कर लेते और उसमें चोरी किए गए कोयले की मात्रा में डस्ट व कंक्रीट मिला कर ट्रक में पुनः सील लगा आगे भेज देते। मौके से पुलिस ने करीब 76 टन कोयला व डस्ट सहित बिना नंबरी ट्रैक्टर लोडर, एक हिटाची मशीन व 5 सीलें जब्त की है।

एडीजी एमएन ने बताया कि सीआईडी सीबी रेंज जोधपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुभाष चन्द्र को सूचना मिली थी कि गांधीधाम, कांडला, मून्दड़ा पोर्ट से राजस्थान, हरियाणा, पंजाब अच्छी क्वालिटी का कोयले लेकर निकले ट्रक चालको से मिलीभगत कर सिणधरी-बालोतरा हाईवे पर बने बाड़े में कोयला चोरी कर उसमें खराब कोयला मिलावट किया जाता है।

इस सूचना को विकसित करने के लिए टीम को सिणधरी-बालोतरा हाईवे रोड़ पर भेजा गया। शुक्रवार को सूचना की पुष्टि होने के बाद टीम ने स्थानीय सिणधरी थाना पुलिस के सहयोग से नाकोड़ा मेगा हाईवे पर भूका भगत सिंह गांव के पास संसार होटल के पीछे बने बाड़े में दबिश दी। पुलिस को देख कर होटल का संचालक मोहन लाल झाड़ियों में होकर भागने लगा, जिस टीम ने घेर कर डिटेन कर लिया।

पूछताछ में आरोपी मोहनलाल ने बताया कि उसने अपना यह बाड़ा गुलाम नवी संधू नामक व्यक्ति को किराए पर दे रखा है जो यहां चोरी का कोयला खरीद कर मिक्स कर आगे सप्लाई करता है। मौके पर 37 हजार 600 किलो कोयला एवं 37 हजार 960 किलो डस्ट, एक बिना नंबरी लोडर ट्रैक्टर व एक बिना नंबरी हिताची मशीन व बाड़े में बने कमरे से ट्रकों पर लगाने वाली 5 सीलें भी मिली।

वाहनों के बारे में आरोपी ने बताया कि असली कोयले से भरे ट्रक से कोयला उतारने व मिक्सड कर दोबारा लोड करने के काम में लिया जाता है। इस कार्रवाई में सीआईडी सीबी रेंज सेल जोधपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र के सुपरविजन में की गई। इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल सुमेर सिंह व कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह की विशेष भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here