म्हारे घरा पधारो श्याम संस्था का विशाल फागोत्सव

0
255
Come to my house and celebrate the huge festival of Shyam Sanstha.
Come to my house and celebrate the huge festival of Shyam Sanstha.

जयपुर। म्हारे घरां पधारो श्याम संस्था की ओर से बुधवार को अग्रवाल फार्म मानसरोवर के श्रीश्याम पार्क में फागोत्सव का श्रीगणेश हुआ। अध्यक्ष रतन कट्टा ने बताया कि बाबा श्याम का दरबार सजाकर गुलाल के गजरों से ठाकुर जी का विशेष फाल्गुनिया झांकी सजाई गई। भक्तों ने लखदातार को कई तरह की गुलाल अर्पित कर एक-दूसरे के गुलाल का तिलक लगाकर तिलक होली खेली।

इससे पूर्व जयकारों और मंत्रोच्चार के साथ अखंड ज्योत प्रज्वलित कर स्थानीय कलाकारों ने ढप-चंग और बांसुरी की धुन पर फाल्गुनी भजनों की तान छेड़ी तो उपस्थित श्रद्धालु भक्ति की मस्ती में डूबकर भाव विभोर होकर नाचने लगे। राधा कृष्ण के स्वरूप बने कलाकारों ने श्रद्धालुओं संग जमकर फूलों की होली खेली। भक्तों ने पुष्प और इत्र वर्षा कर माहौल को फाल्गुनी बना दिया। म्हारे घरां पधारो श्याम संस्था की ओर से 29 मार्च तक प्रतापनगर, टोंक फाटक, बरकत नगर, नंदपुरी, मुहाना मंडी रोड, डिग्गी रोड, थड़ी मार्केट में फागोत्सव का आयोजन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here