म्हारे घरा पधारो श्याम संस्था की श्याम भजन संध्या: अनुपम श्रृंगार कर छप्पन भोग की झांकी सजाई

0
154

जयपुर। म्हारे घरा पधारो श्याम संस्था द्वारा विशाल श्याम भजन संध्या का आयोजन गोखले मार्ग सामुदायिक केंद्र मानसरोवर में हुआ बाबा श्याम का अनुपम श्रृंगार कर अखंड ज्योत छप्पन भोग की झांकी सजाई।

संस्था के अध्यक्ष रतन कट्टा ने बताया की मुख्य गायक कलाकार अमित नामा, निशा शर्मा, मनोज शर्मा, गोविंदगढ़ से विकास, विजय, शुभम शर्मा ने बाबा श्याम का गुणगान किया । आरती के बाद सभी को प्रसाद वितरित किया गया । आयोजक रामबाबू मित्तल ने सभी को दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here