जयपुर। कम्यूनिटी पुलिसिंग के पुलिस अधीक्षक एवं नोडल अधिकारी पंकज चौधरी ने हनुमानगढ़ जिले के थाना भादरा एवं पाली जिले के थाना शिवपुरा में सामुदायिक पुलिसिंग योजनाओं का औचक निरीक्षण कर विभिन्न योजनाओं के बारे में फीडबैक लिया। साथ ही पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी एसओपी की पालना के लिए वृत्ताधिकारी एवं थानाधिकारी को निर्देशित किया।
एसपी चौधरी ने बताया कि पुलिस थाना भादरा एवं पुलिस थाना शिवपुरा का निरीक्षण करते समय वृताधिकारी व थानाधिकारी सहित थाने का स्टाफ उपस्थित रहा। दोनों पुलिस थानों में उन्होंने परिवादी रजिस्टर का निरीक्षण कर विभिन्न प्रकार के दिशा-निर्देश थाना अधिकारियों को दिये। कई परिवादियों को उन्होंने कॉल कर पुलिस कार्रवाई की जानकारी भी ली।
कम्युनिटी पुलिसिंग से सम्बन्धित विभिन्न योजनाओं के बारे में फीडबैक लिया जाकर सामुदायिक पुलिसिंग अन्तर्गत चयनित सदस्यों मुख्यतः ग्राम रक्षक एवं पुलिस मित्रों से सूचना प्राप्त कर पुलिसिंग कार्यों में सहयोग लेने, शान्ति व्यवस्था में सहयोग प्राप्त करने, थाना इलाके में गश्त को प्रभावी बनाने तथा स्वागत कक्ष को बेहतर करने के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश देकर पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी एसओपी की पालना के लिए सीओ व एसएचओ को निर्देशित किया।