June 23, 2025, 5:59 am
spot_imgspot_img

महेश नवमी महोत्सव 2025: महेश स्पोर्ट्स एकेडमी में हुआ विभिन्न खेलों का भव्य उद्घाटन सत्र संपन्न

भीलवाडा। श्रीनगर माहेश्वरी सभा के तत्वावधान में महेश नवमी महोत्सव 2025 के तहत आयोजित होने वाले विभिन्न खेलों का भव्य उद्घाटन सत्र महेश स्पोर्ट्स एकेडमी मे संपन्न हुआ। मीडिया प्रभारी पंकज पोरवाल ने बताया की समारोह में अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा पूर्व सभापति रामपाल सोनी के आतिथ्य प्राप्त हुआ। विशिष्ट अतिथि के रूप में राजकुमार कालिया, ममता मोदानी, राधेश्याम चेचानी, कैलाश कोठारी, श्रीगोपाल राठी, अशोक बाहेती, ओम नराणीवाल, कमल सोनी, श्रीकांत बाल्दी, मौजूद रहे। तथा इस दौरान महेश पब्लिक स्कूल की बालिकाओं ने संगीतमय हनुमान चालीसा की प्रस्तुति भी दी।

उसके बाद विजेता टीम की ट्राफियों का अनावरण किया गया। उदघाटन सत्र के बाद बसंत विहार गांधी नगर क्षैत्रीय माहेश्वरी सभा द्वारा प्रायोजित महेश प्रो कब्बडी का प्रथम मेच शास्त्री नगर व विजयसिंह प्रथिक नगर के बीच हुआ जिसमे शास्त्री नगर टीम विजेता रही। मुख्य खेल प्रभारी कैलाश अजमेरा व अर्चित मून्दडा ने बताया कि उद्धघाटन सत्र के बाद मैराथन में विजेता रहे सभी प्रतिभागियों को स्टेप श्यूज के नारायण तोषणीवाल द्वारा प्रथम प्राईज 3100 नगद और 5 हजार की एमआरपी के स्पोटस श्यूज, द्वितिय प्राईज 2100 नगद और 4 हजार की एमआरपी के स्पोटस श्यूज, तथा तृतीय प्राईज 1100 नगद और 3 हजार की एमआरपी के स्पोटस श्यूज अतिथीयो के सान्ध्यि मे वितरित किए गये।

सह प्रभारी सीए अंकित लखोटिया ने बताया की अंत ज़ुम्बा इंस्ट्रक्टर जिन अकांक्षा नामा के साथ ही सबसे कम उम्र की बालिका दिविशा माहेश्वरी द्वारा चार किलोमीटर के दोड में भाग लेने पर विशेष पुरूस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर केदार गगरानी, संजय जागेटिया, राधेश्याम सोमानी, सत्येन्द्र बिरला, सुरेश कचोलिया, राजेन्द्र कचोलिया, कृष्ण गोपाल जाखेटिया, दिनेश शारदा, ओमप्रकाश मालू, सीपी काल्या, सुरेश बिरला, केजी राठी, अभिजीत सारडा, प्रहलाद नुवाल, गोपाल नराणीवाल, प्रमोद डाड, विनय माहेश्वरी, सहित विभिन्न क्षेत्रीय सभाओं के अध्यक्ष, मंत्री, विभिन्न पदाधिकारी व कई प्रकोष्ठ के प्रभारी व समाज जन उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles