कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चोपड़ा के री-काउंटिंग की मांग के खारिज होने पर समर्थकों ने किया जमकर हंगामा

0
372
Congress candidate Anil Chopra
Congress candidate Anil Chopra

जयपुर। लोकसभा चुनाव परिणाम घोषित हो चुके हैं और जयपुर की दोनों सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है। जहां जयपुर शहर लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास को हराकर जीत हासिल की है। वहीं जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट से भाजपा के राव राजेंद्र सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चोपड़ा को हराकर जीत हासिल की है। भाजपा के राव राजेंद्र सिंह भले ही जीत गए हों लेकिन मतों का अंतर काफी कम रहा, करीब 1615 मतों से चुनाव जीत गए हैं।। भाजपा प्रत्याशी राव राजेंद्र सिंह को कुल 6 लाख 17 हजार 877 वोट मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चोपड़ा को 6 लाख 16 हजार 262 वोट मिले।

कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चोपड़ा ने इस हार को स्वीकार नहीं किया है और उन्होंने पोस्टल बैलेट के मतों में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए दोबारा काउंटिंग की मांग की, लेकिन उनकी मांग खारिज कर दी गई। केवल आंकड़ों को दोबारा से जोड़ा गया था। इस पर अनिल चोपड़ा रिटर्निंग ऑफिसर के कमरे में धरने पर बैठ गए। वहीं उनकी मांग खारिज करने के बाद राव राजेंद्र सिंह को जीत का सर्टिफिकेट दिया गया।

इससे आक्रोशित होकर कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चोपड़ा के समर्थकों ने हंगामा कर दिया । चोपड़ा के समर्थक गाड़ियों में भरकर कॉमर्स कॉलेज के बाहर पहुंचे और री-काउंटिंग की मांग की। अपने समर्थको को आक्रोशित देखते हुए कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चोपड़ा मतगणना केंद्र से बाहर निकले और अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें जनता ने आशीर्वाद दिया, जिसके कारण हमें 6 लाख से ज्यादा वोट मिले हैं। हमें यह परिणाम 1 प्रतिशत भी स्वीकार नहीं है। प्रशासन के लोगों ने जिस तरह से हमारे साथ कुठाराघात किया है। पिछले कई घंटे से इन लोगों ने आपस में कानाफूसी करके इस चुनाव परिणाम को प्रभावित करने का काम किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here