त्रिमूर्ति मानसून रन में दौड़े जागरूक कदम, जहाँ फिटनेस ने थामा प्रकृति का हाथ

0
91
Conscious steps taken in Trimurti Monsoon Run
Conscious steps taken in Trimurti Monsoon Run

जयपुर। जयपुर रनर्स क्लब और आईआईईएमआर द्वारा त्रिमूर्ति बिल्डर्स के सहयोग से आयोजित ‘त्रिमूर्ति मानसून रन’ का नवां संस्करण शानदार उत्साह और प्रकृति के संरक्षण के संदेश के साथ संपन्न हुआ। यह रन कूकस स्थित लोहागढ़ रिसॉर्ट से वॉर्म-अप के साथ शुरू हुई। इवेंट में 21 किमी, 10 किमी और 5 किमी की श्रेणियों में दौड़ आयोजित की गई, जिसमें हर आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने भाग लिया।

त्रिमूर्ति बिल्डर्स के एमडी आनंद मिश्रा, सैमसंग गैलेक्सी वॉच के रीजनल हेड राजकमल तोमर, प्रीमियर डिस्ट्रीब्यूटर पंकज तनेजा तथा प्रोडक्ट टीम हेड विवेक जोशवा, जयपुर रनर्स क्लब के प्रेसिडेंट प्रवीण तिजारिया, को-फाउंडर रवि गोयनका और मुकेश मिश्रा, सचिव निपुण वाधवा, ट्रैज़रर आस्था पारीक तथा एग्ज़ीक्यूटिव प्रेसिडेंट दीपक शर्मा आदि ने फ्लैगऑफ करके प्रतिभागियों को रवाना किया। इस रन की ख़ास बात यह है कि सैकड़ों रनर्स ने अपने रूट में जामुन और सीताफल के बीज बिखेरते हुए प्रकृति से दोस्ती की अनोखी मिसाल पेश की। जयपुर रनर्स क्लब की पूर्व प्रेसिडेंट डॉ साधना आर्य द्वारा सीड बॉल्स तैयार की गईं।

रन से पहले फिटयोग गुरु अरविन्द सिंह और ऐश्वर्या ने प्रतिभागियों को फिटनेस सेशन दिया तथा दीपम शर्मा के मार्गदर्शन में ने वार्म-अप और ज़ुम्बा किया गया। इवेंट के दौरान रनर्स को रनिंग किट, रिफ्रेशमेंट और फिनिशिंग मैडल भी प्रदान किए गए।

फ्रेंडशिप विद द नेचर: सिर्फ थीम नहीं, एक सोच

रन के आयोजन के बारे में जयपुर रनर्स क्लब के प्रेसिडेंट प्रवीण तिजारिया तथा त्रिमूर्ति बिल्डर्स के एमडी आनंद मिश्रा ने कहा, “हमारी थीम ‘फ्रेंडशिप विद द नेचर’ सिर्फ शब्दों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक सोच है कि हम प्रकृति के साथ प्रतिस्पर्धा नहीं, सहभागिता चाहते हैं। यह रन सिर्फ स्वास्थ्य की नहीं, ज़िम्मेदारी की दौड़ थी। हमें खुशी है कि हम इस सार्थक पहल का हिस्सा बने और सैकड़ों लोगों के साथ मिलकर एक सकारात्मक संदेश देने में योगदान दिया।”

क्लब के को-फाउंडर्स रवि गोयनका और मुकेश मिश्रा ने कहा, “प्राकृतिक वातावरण में दौड़ना अपने आप में एक अलग ऊर्जा और आत्मीयता का अनुभव कराता है। बीज छिड़कने जैसी छोटी-सी क्रिया भी अगर सामूहिक रूप से की जाए तो बड़ा बदलाव ला सकती है। हमें यह देखकर खुशी है कि लोग अब रनिंग को केवल फिटनेस नहीं, बल्कि सामाजिक और पर्यावरणीय योगदान के रूप में भी अपनाने लगे हैं।”

एक नई शुरुआत की ओर

‘त्रिमूर्ति मानसून रन’ अब केवल एक इवेंट नहीं, बल्कि एक मूवमेंट बनता जा रहा है जहाँ हर प्रतिभागी अपने फिटनेस के सफर के साथ-साथ धरती को भी कुछ लौटा रहा है। आयोजकों ने भविष्य में और भी ऐसे आयोजनों की योजना बनाने की बात कही है, जो समाज, स्वास्थ्य और प्रकृति को साथ जोड़ें। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति का गठन किया गया जहाँ बिब डिस्ट्रीब्यूशन टीम के सदस्यों में राहुल बंसल, नितेश सेठिया, निपुण वाधवा, अंकित तिवारी तथा अंकित गुप्ता ने सहयोग दिया वहीं रिफ्रेशमेंट टीम में रेणुका जोशी, प्रवीण मक्कर, अंकित तिवारी, उमेश सैनी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

रूट टीम में अंकित गुप्ता, राजेश विजय और प्रदीप यादव सक्रिय रहे। मैडल टीम में आर्यन मिश्रा, डैनी, भावना पारीक, सचिन और पूजा शर्मा तथा सोशल मीडिया टीम में मोनिका चौधरी, अंकित तिवारी और रचना विजय ने ज़िम्मेदारी निभाई। इस वर्ष यह आयोजन एयू जयपुर मैराथन, बिसलेरी, यूनिबिक, इटर्नल हॉस्पिटल, जोधपुर प्रेसीडेंसी क्लब के सहयोग से सफल हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here