जयपुर। मुरलीपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक लूट मामले में पिछले आठ साल से फरार पांच हजार रुपये के इनामी बदमाश को धर—दबोचा है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित पुलिस ने बचने के लिए मोबाइल का उपयोग नहीं करता था और साथ ही जयपुर, गुरुग्राम हरियाणा, एनसीआर दिल्ली, गाजियाबाद उत्तर प्रदेश आदि स्थानों पर फरारी काट रहा था। पुलिस ने ट्रक मामले में पूर्व में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
थानाधिकारी वीरेंद्र कुरील ने बताया कि 21 अप्रैल 2017 में ट्रक लूट मामले में पिछले आठ साल से फरार पांच हजार रुपये का इनामी बदमाश इमरान(38) निवासी तावडू जिला नूंह मेवात (हरियाणा) को गिरफ्तार किया है। आरोपित 21 अप्रैल 2017 में अपने साथियों के साथ मिलकर प्लास्टिक दाने से भरा हुआ ट्रक लूटकर ले गये थे । इस मामले में पांच आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं आरोपित इमरान फरार चल रहा था।